पटना सिटी. चौक स्थित सनातन धर्म सभा भवन में श्रीराम ध्वज यात्रा का आयोजन हुआ. जिसमें महासचिव संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में 5100 लोगों के बीच पताका का वितरण, दुकान, मकान व राहगीरों में किया गया.
शोभायात्रा अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए शहीद भगत सिंह चौक के रास्ते गुरु गोविंद सिंह पथ होते हुए बेगमपुर स्थित जल्ला हनुमान मंदिर तक गयी. जहां पर हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना की गयी.
आयोजन में सनातन धर्म सभा अध्यक्ष डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, महासचिव संजीव कुमार यादव, सचिव शिव प्रसाद मोदी, कृष्ण अग्रवाल, राजेश कुमार शुक्ल, डॉ राजीव गंगोल, गोविंद कनोडिया, सुजीत कसेरा, अवधेश सिन्हा, अजय यादव, ललित अग्रवाल, नवल किशोर सिन्हा, विनय कुमार चंद्रवंशी, दयानंद सिंह यादव, मनोज यादव, बलराम माथुरी, अरुण मिश्र, अनिल यादव, सुजीत कसेरा, राहुल कुमार, राजदीप कुमार मेहता, गणेश सरावगी, रजनीश रंजन, राजेश कुमार कनोडिया, मोहित मुरारका, चक्रेश अग्रवाल, विजय मिश्र समेत अन्य थे.रामनवमी पर ध्वज पूजन के बाद निकलेगी शोभायात्रा
पटना सिटी. मंगल तालाब में ध्वज पूजन के उपरांत श्री राम जन्मोत्सव समिति की ओर से 47वीं शोभायात्रा निकाली जायेगी. समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार चंद्रवंशी व उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने बताया कि पौराणिक झांकियों, भजन कीर्तन मंडली, बैंड बाजे से सजी शोभायात्रा पटना साहिब स्टेशन, मालसलामी, मारूफगंज, हाजीगंज, चौक, मच्छरहट्टा, खाजेकला, गुरहट्टा, पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, भद्रघाट होते हुए गायघाट गौरीशंकर मंदिर पहुंचेगी. इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को एक बैठक हुई.इसमें नरेन्द्र कुमार, मुरारी राय, प्रोफेसर अरुण कुमार विनय कुमार बिट्टू, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, शंकर महतो, संतोष कुमार चौरासिया, बाबू भाई, गौरव कुमार, प्रमोद राज, मुन्ना सरकार समेत अन्य शामिल थे. एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि शोभायात्रा की वीडियोग्राफी व ड्रोन से निगरानी होगी. शोभायात्रा में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी. जुलूस के आगे व पीछे में अधिकारी तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है