पटना.डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने साेमवार को राजस्व मामले की समीक्षा में दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भूमि विवाद निराकरण, अतिक्रमण उन्मूलन, सीमांकन सहित विभिन्न मामले में अंचलवार प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने 75 दिनों से अधिक के दाखिल-खारिज के बिहटा में 4002 व संपतचक में 2688 आवेदन लंबित रहने के कारण दोनों सीओ को शो-कॉज किया गया है. इसके अलावा बिहटा अंचल के राजस्व कर्मी इंद्र कुमार, पटना सदर अंचल के सुरेश प्रसाद सिंह व नचिकेता, खुसरूपुर अंचल के राजस्वकर्मी रवि कुमार को दो दिनों में शो-कॉज का जवाब देने को कहा गया है. इंद्र कुमार के लॉगइन में 174, नचिकेता के लॉगइन में 1007, सुरेश के लॉगइन में 1839 व रवि कुमार के लॉगइन में छह मामले लंबित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

