Teacher Candidates Protest Patna बिहार में सातवें चरण की बहाली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. पटना के डाकबंगला चौराहे पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने के लिए सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पहुंचे. ये सातवें चरण की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थी की बड़ी संख्या को देखते हुए पटना पुलिस ने यहां पर अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां पर कैंप कर रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मजबूरी में हम लोग आत्महत्या करेंगे. उनकी इस घोषणा के बाद पटना पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को डाकबंगला चौराहे से खदेड़ दिया है.
प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थि विधानसभा मार्च करने वाले थे. इनको जब डाकबंगला चौराहे पर रोका गया तो ये वहां ही बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे. धरना बैठे सभी लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को लेकर कहा कि वे वोट बैंक की सियासत कर रहे हैं. रामचरितमानस की पंक्तियों पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन शिक्षक अभ्यर्थियों पर ध्यान नहीं दे रहें. अभ्यर्थियों ने कहा कि जल्द हमारी भर्ती हो वरणा वो शिक्षा मंत्री इस्तीफा दें. कई बार से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन आज तक यह नहीं हो सका है.
तेजस्वी पर भी कसा तंज
शिक्षक अभ्यर्थियों ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. अभ्यर्थियों का कहना था कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि मेरी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की मीटिंग में शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली के लिए निर्णय होगा. 10 लाख नौकरी दी जाएगी. महागठबंधन सरकार बने आठ महीने हो गए. तेजस्वी यादव ने हम लोगों को धोखा दिया है.