पटना.राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य के हड़ताली राजस्व कर्मचारियों के लिए एक अंतिम अवसर की घोषणा की है. इसे लेकर विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि 30 मई शाम पांच बजे तक जो भी राजस्व कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर अपने पदस्थापन स्थल पर योगदान देंगे, उन्हें हड़ताल की अवधि के लिए उपार्जित अवकाश स्वीकृत कर उनकी सेवा नियमित की जायेगी. इस तिथि के बाद लौटने वाले कर्मियों के वेतन का भुगतान ‘नो वर्क, नो पे’ के आधार पर किया जायेगा. साथ ही उनकी सेवा नियमित करने के संदर्भ में विभाग अलग से बाद में निर्णय लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है