23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल के सीनियर विद्यार्थी सिखायेंगे करियर ट्रेंड

सीबीएसइ की ओर से प्राइमरी सेक्शन के बच्चों को पॉजिटिव निर्णय लेने और सफल निर्णय कर्ता के रूप में विकसित करने के लिए सीनियर विद्यार्थियों का सहारा लिया जायेगा.

संवाददाता, पटना सीबीएसइ की ओर से प्राइमरी सेक्शन के बच्चों को पॉजिटिव निर्णय लेने और सफल निर्णय कर्ता के रूप में विकसित करने के लिए सीनियर विद्यार्थियों का सहारा लिया जायेगा. कक्षा 12वीं के विद्यार्थी अपने अनुभवोंं के आधार पर जूनियर विद्यार्थियों को करियर की दिशा में मार्गदर्शन देंगे. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूलों में पैरेटिंग कैलेंडर लागू किया जाये. इसके तहत कक्षावार गतिविधियों की विस्तृत योजना तैयार की गयी है. नर्सरी और केजी के बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग, गुड टच-बैड टच की जानकारी, चित्रों के माध्यम से सिखाने जैसी गतिविधियां होंगी. वहीं पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को यह सिखाया जायेगा कि कब हां कहना है, कब ना और कब विचार कर किसी मुद्दे पर निर्णय लेना चाहिये. इसके अलावा कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए समूह चर्चा, बागवानी, कला व सांसद गतिविधियां आयोजित की जायेगी. सीबीएसइ के सिटी कोऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि इसके अलावा कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता और जीवन कौशल पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहींं कक्षा 9वीं और 10वीं में करियर मार्गदर्शन, रोल प्ले, अतिथि वक्ताओं के व्याख्यान के जरिये विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा. कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पैनल डिस्कशन, मॉक इंटरव्यू, पूर्व विद्यार्थियों के साथ मीटिंग और प्रोफाइल बिल्डिंग कार्यशालाएं आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel