संवाददाता,पटना
बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी (बीइयू) ने बीटेक के प्रथम सेमेस्टर 2024 (पुराना पाठ्यक्रम) की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. विश्वविद्यालय की ओर से नौ अप्रैल को जारी अधिसूचना के अनुसार, सत्र 2023-27 के इयर बैक छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा सात मई से शुरू होगी. यह निर्णय नौ अप्रैल को सभी संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों, संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों के साथ हुई बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो एसके वर्मा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि इयर बैक स्टूडेंट्स अपने संबंधित कॉलेजों से फॉर्म भरेंगे और परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ बिजेंद्र ने स्पष्ट किया है कि इन छात्रों के लिए पाठ्यक्रम वही रहेगा जो 2023-27 सत्र के छात्रों के लिए निर्धारित है. स्टूडेंट्स को समझाया गया है. स्टूडेंट्स के अनुसार ही एग्जाम आयोजित किया जा रहा है.1300 स्टूडेंट्स को लगा है इयर बैक
गौरतलब है कि सात अप्रैल को राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने रिजल्ट खराब होने व इयर बैंक होने पर जम कर हंगामा किया था. सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर में करीब 11 हजार स्टूडेंट्स में 1300 को इयर बैक लग गया है. इससे परेशान असफल स्टूडेंट्स ने सात अप्रैल को एकेयू कैंपस में संचालित बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी पहुंच कर हंगामा किया था. वे प्रोमोट करने की मांग कर रहे थे. बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एसके वर्मा के साथ यूनिवर्सिटी के अन्य पदाधिकारियों ने स्टूडेंट्स से मुलाकात कर उन्हें शांत कराया. इसके बाद नौ को यूनिवर्सिटी ने सभी प्राचार्यों के साथ बैठक पर सात मई को परीक्षा कराने पर सहमति जतायी. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि शुक्रवार को भी कुछ स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में पहुंचे थे. उन्हें सभी पहलुओं से अवगत करा दिया गया है. स्टूडेंट्स परीक्षा देने के लिए तैयार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है