23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 तक स्थानांतरित शिक्षकों काे स्कूल कर दिये जायेंगे आवंटित

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात- हर शनिवार कार्यक्रम में कहा कि स्थानांतरित किये गये सभी एक लाख, 30 हजार शिक्षकों को 20 जून तक उनके नये स्कूलों का आवंटन कर दिया जायेगा.

शिक्षकों को 30 जून तक देना होगा नये स्कूलों में अपना योगदान

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात- हर शनिवार कार्यक्रम में कहा कि स्थानांतरित किये गये सभी एक लाख, 30 हजार शिक्षकों को 20 जून तक उनके नये स्कूलों का आवंटन कर दिया जायेगा. वहीं, शिक्षक 30 जून से पहले नये स्कूलों में योगदान कर दें. उनके स्कूल आवंटन की प्रक्रिया चल रही है.उन्होंने यह भी कहा कि स्थानांतरित शिक्षकों को अब उनके पुराने स्कूलों से विरमित होने की कोई जरूरत नहीं है. वह जैसे ही नये स्कूल में अपना योगदान देंगे, वे पुराने स्कूल से अपने आप विरमित हो जायेंगे.

गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही बच्चों को किताबें उपलब्ध करा दी जायेंगी

अपर मुख्य सचिव ने गर्मियों की छुट्टियों से पहले कई छात्र-छात्राओं को किताबें उपलब्ध नहीं कराने के मामले पर यह नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही बच्चों को किताबें उपलब्ध करा दी जायेंगी. उन्होंने डायट व्याख्याताओं की समस्याओं के जल्द समाधान का भी भरोसा दिया है.

सभी अभिभावक अपने घरों में बच्चों के पढ़ने के लिए एक कोना बनाएं

डॉ एस सिद्धार्थ ने बच्चों के अभिभावकों को सलाह दी है कि सभी अभिभावक अपने घरों में बच्चों के पढ़ने के लिए एक कोना बनाएं, ताकि घर में पढ़ाई का माहौल बने.उन्होंने अभिभावकों से स्कूलों में आयोजित होने वाले हर टीचर्स-पैरेंट्स मीट में भाग लेने की सलाह दी है, ताकि उनके बच्चों में हो रही प्रोग्रेस की जानकारी उन्हें मिलती रहे. साथ ही, बच्चा किस विषय में कमजोर है, शिक्षक से इसकी भी जानकारी उन्हें मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel