23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, जानें कितना मिलेगा वेतन

पटना हाइकोर्ट में भी सैकड़ों पदों पर नियुक्ति होनी है. ऐसे में पटना हाईकोर्ट ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार असिस्टेंट (ग्रुप-बी) के 550 पदों के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है.

पटना. बिहार में बेरोजगारों के लिए रोजगार के नये दरवाजे रोज खुल रहे हैं. सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए पटना हाइकोर्ट में नौकरी का अवसर आया है. वैसे तो देश भर में ऐसी बम्पर पद पर भर्तियां निकाली गयी हैं, लेकिन पटना हाइकोर्ट में भी सैकड़ों पदों पर नियुक्ति होनी है. ऐसे में पटना हाईकोर्ट ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार असिस्टेंट (ग्रुप-बी) के 550 पदों के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है.

7 मार्च 2023 तक कर सकते हैं आवेदन 

असिस्टेंट (ग्रुप-बी) के 550 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू है और आखिरी तारीख 7 मार्च 2023 है. इसे ऑनलाइन माध्यम से हाई कोर्ट के ऑफिसियल साईट patnahighcourt.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके आवेदन शुल्क 1200 है. इस पद के लिए 18 साल या उससे अधिक उम्र के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते है. आपको बता दे असिस्टेंट (ग्रुप-बी) के पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा जरूरी है.

इतना मिलेगा वेतन 

असिस्टेंट (ग्रुप-बी) के 550 पदों के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभिक/लिखित/कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट/इंटरव्यू पर आधारित होगा. वहीं, प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य जागरुकता, रीजनिंग और लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी/अंग्रेजी विषयों से सवाल होंगे. जहां प्रारंभिक परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी. अगर इस पड़ के सेलरी की बात करे तो चयनित होने पर 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel