ePaper

बिहार की सभी बंद चीनी मिलें फिर से चालू होंगी, छपरा में बनेगा एयरपोर्ट, सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान

21 Jan, 2026 4:08 pm
विज्ञापन
बिहार की सभी बंद चीनी मिलें फिर से चालू होंगी, छपरा में बनेगा एयरपोर्ट, सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान
छपरा में संबोधन के दौरान सम्राट चौधरी

Bihar Sugar Mill: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की सभी बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू किया जाएगा. इसके साथ ही सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक फैक्ट्रियां भी लगाई जा रही हैं. इससे उद्योगों का विस्तार होगा और युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिलेगा.

विज्ञापन

Bihar Sugar Mill: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार की सभी बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू किया जाएगा. इसका सीधा फायदा किसानों, मजदूरों और स्थानीय युवाओं को मिलेगा. सरकार का मकसद साफ है कि बिहार में ही रोजगार मिले और पलायन रुके.

सम्राट चौधरी समृद्धि यात्रा के तहत छपरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि अब बिहार सिर्फ शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली तक सीमित नहीं है. राज्य तेजी से उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. बड़े पैमाने पर उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है. ताकि युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े.

सरकार एक रुपये में जमीन करा रही उपलब्ध

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं का भविष्य है. बिहार में देश की सबसे बेहतर औद्योगिक नीति लागू की गई है. इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए सरकार एक रुपए में जमीन उपलब्ध करा रही है. इतना ही नहीं, 15 दिनों के भीतर लोन अप्रूव करने की व्यवस्था की गई है. इसी नीति का असर है कि अब बिहार में सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक फैक्ट्रियां भी लग रही हैं.

डिप्टी सीएम ने नीतीश कुमार की यात्राओं का किया जिक्र

डिप्टी सीएम ने सीएम नीतीश कुमार की यात्राओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा, प्रगति यात्रा और समृद्धि यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री ने जनता से सीधे बातचीत की. इन यात्राओं ने बिहार के विकास की मजबूत नींव रखी. लोगों की जरूरतों को समझा गया. उसी आधार पर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे बुनियादी क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम हुए.

अब गांवों में भी 24 घंटे मिल रही बिजली- सम्राट चौधरी

बिजली व्यवस्था पर बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि कभी बिहार में शहरों को भी मुश्किल से पांच घंटे बिजली मिलती थी. आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. गांवों में भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है. राज्य के करीब एक करोड़ 90 लाख परिवारों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है. इससे लगभग एक करोड़ 70 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य हो गया है.

डिप्टी सीएम बोले- छपरा में बनेगा एयरपोर्ट

सड़क और कनेक्टिविटी पर भी सरकार का फोकस साफ दिख रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि गांव से लेकर गली-गली तक सड़कों का निर्माण कराया गया है. जल्द ही छपरा में एयरपोर्ट बनेगा. इससे सारण और आसपास के जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. व्यापार और पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी.

अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य

युवाओं के लिए कौशल विकास को सरकार ने मिशन मोड में लिया है. युवा कौशल विकास विभाग का गठन किया गया है. युवाओं को उद्योगों के हिसाब से ट्रेनिंग दी जा रही है. सम्राट चौधरी ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में 50 लाख सरकारी नौकरी और रोजगार दिए गए हैं. वहीं, अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है. बिहार अब बदलाव की राह पर है. उद्योग, रोजगार और विकास तीनों एक साथ आगे बढ़ रहे हैं.

Also Read: ‘मेरे जिगर के टुकड़े कहां हैं?’ बिहार में आठ दिनों से लापता हैं दो मासूम, थाने की चौखट पर रोज पहुंचती है बिलखती मां

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें