पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के तहत किशनगंज पहुंचे हुए है. इस वक्त सीएम नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का जायजा लिया. किशनगंज में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से संवाद भी किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज प्रथा के लिए सरकार ने सख्त कानून बनाए हैं. उन्होंने जीविका दीदियों से समाज सुधार के लिए और मेहनत से काम करने की अपील की, इसके बदले में उनकी सैलरी भी बढ़ाने की भी बात कही. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका दीदी प्रदेश भर में अच्छी काम कर रही है, इसलिए उनकी आमदनी बढ़ाने के दिशा में काम किया जा रहा हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने किया जीविका दीदियों से संवाद
सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से संवाद के दौरान कहा कि शराब पीने से 200 तरह की बीमारियां होती है. सीएम ने कहा कि देश भर के सर्वे में पाया गया कि आत्महत्या करने वालों में से 18 प्रतिशत लोग दारू पीने वाले होते है. वहीं दुनिया में सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों में से 27 प्रतिशत लोग शराब पीकर हादसे का शिकार होते है. किशनगंज में जीविका दीदियों ने गीत गाकर सीएम नीतीश को अपनी बात बताई. जीविका दीदियों ने कहा कि जीविका में आने के बाद हमारी एक पहचान बनी है. जीविका दीदियों ने सीएम नीतीश के लंबी उम्र की कामना की और अपने दर्द भरी कहानी से सीएम नीतीश कुमार को रूबरू कराया.
जानें मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्या बोले- ग्रामीण
जिस तरह से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थलों को चमकाया गया है. इसके साथ ही सरकार की सभी योजनाओं को जमीन पर उतार दिया गया है. जिसे देखकर आसपास के गांव के लोग यह कहने पर विवश हैं कि एक बार मुख्यमंत्री उनके गांव भी आ जाते हैं तो उनके गांव की सूरत बदल जाती. इसके साथ ही उनकी भी सारी समस्याएं दूर हो जाती. 20 दिन पहले सूचना है कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा किशनगंज आएंगे तभी से तैयारी शुरू कर दी गई थी. स्कूलों में डेस्क बेंच सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है.