22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा कल से, 16 जनवरी तक चलेगी

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित ग्रुप डी परीक्षा 27 नवंबर से शुरू होकर 16 जनवरी 2026 तक चलेगी

-आरआरबी ने परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के लिए 20 महत्वपूर्ण सवालों के दिये जवाब

-आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा कल से, 16 जनवरी तक चलेगी

-परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्डसंवाददाता, पटना

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित ग्रुप डी परीक्षा 27 नवंबर से शुरू होकर 16 जनवरी 2026 तक चलेगी. बोर्ड ने नियम के अनुसार परीक्षा की तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया गया है. 27 नवंबर को होने वाले पहले चरण के एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी ने परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के लिए 20 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जारी किये हैं, जो परीक्षा से पहले उनकी हर शंका दूर कर सकते हैं. आरआरबी ने कहा है कि परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट की जानकारी अभ्यर्थी सीबीटी तिथि से लगभग 10 दिन पहले देख सकते हैं. एससी व एसटी उम्मीदवार जिन्होंने यात्रा पास चुना है, वे वहीं से फ्री ट्रैवल ऑथोरिटी से डाउनलोड कर सकेंगे. ग्रुप डी परीक्षा के लिए कुल 32,438 पदों पर बहाली के लिए एक करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस कारण परीक्षा 27 नवंबर से 16 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा 90 मिनट की होगी. इसमें चार सेक्शन शामिल होंगे. गणित, जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल साइंस, तथा जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.

आधार कार्ड लाना अनिवार्य

मॉक टेस्ट का लिंक भी आरआरबी की वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराया जायेगा. परीक्षा के दिन दो मूल और वैध फोटो आइडी (आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी आदि) लाना होगा. आधार कार्ड अनिवार्य है, क्योंकि परीक्षा में आधार सक्षम बायोमेट्रिक सत्यापन किया जायेगा.

हाथों पर मेहंदी नहीं लगाने की सलाह

परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, घड़ी, इयरफोन, ब्लूटूथ, हेल्थ बैंड, कैलकुलेटर, किताबें, पेन, पेंसिल, पाउच, स्केल, हैंडबैग, कैप, कैमरा, पानी की बोतल, खाद्य पदार्थ इत्यादि ले जाना मना है. अभ्यर्थी को परीक्षा में पेन दिया जायेगा. हाथ-पैर पर मेहंदी लगाने से बचने की सलाह दी गयी है क्योंकि इससे बायोमेट्रिक सत्यापन में दिक्कत हो सकती है.

फ्री ट्रैवल पास और टिकट बुकिंग

एससी/एसटी श्रेणी के वे अभ्यर्थी, जिन्होंने आवेदन के समय यात्रा पास चुना है, वे परीक्षा से 10 दिन पहले इसे डाउनलोड कर सकते हैं. टिकट बुकिंग के दौरान उन्हें फ्री ट्रैवल पास, मूल जाति प्रमाणपत्र, मूल फोटो आइडी साथ रखना अनिवार्य है.

परीक्षा केंद्र पर आधार सत्यापन जरूरी

आरआरबी ने बताया कि आधार सत्यापन परीक्षा केंद्र में स्वच्छ, सुरक्षित और सुचारू प्रवेश सुनिश्चित करता है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि परीक्षा वाले दिन से पहले वे सुनिश्चित कर लें कि उनका आधार यूआइडीएआइ सिस्टम में अनलॉक स्थिति में हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel