28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road in Bihar: महिषी-उच्चैठ सड़क पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, पांच जिले को मिलेगी बेहतर कनेक्टविटी

Road in Bihar: इस सड़क मार्ग में शामिल कोसी नदी पर देश का सबसे लंबा पुल भेजा-बकौर का निर्माण इस साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है. इस सड़क के बन जाने से सहरसा का उग्रतारा और उच्चैठ की काली के बीच सीधा सड़क संपर्क हो जायेगा.

Road in Bihar: पटना. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बिहार में मधुबनी जिले के उच्चैठ भगवती स्थान (उमगांव) से परसरमा होते हुए तारास्थान महिषी (सहरसा) तक पेव्ड सोल्डर सहित दो लेन करीब 160 किमी लंबाई में एनएच 527ए का निर्माण 2026 में पूरा होने की संभावना है. इस सड़क मार्ग में शामिल कोसी नदी पर देश का सबसे लंबा पुल भेजा-बकौर का निर्माण इस साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है. इस सड़क के बन जाने से सहरसा का उग्रतारा और उच्चैठ की काली के बीच सीधा सड़क संपर्क हो जायेगा.

पांच जिलों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

एनएच 527ए की अनुमानित लागत करीब पांच हजार करोड़ रुपये है. इस सड़क के बनने से पांच जिलों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इनमें मधुबनी, झंझारपुर, दरभंगा, सहरसा और सुपौल शामिल हैं. साथ ही तीन जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में आम लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. इसमें मधुबनी जिले के बेनीपट्टी स्थित उच्चैठ स्थान, झंझारपुर के विदेश्वर स्थान और सहरसा के महिषी स्थित तारापीठ शामिल हैं. साथ ही नेपाल सहित उत्तर-पूर्व राज्यों तक आवागमन में लोगों को अधिक सहूलियत होगी.

इन जगहों से गुजरेगी सड़क

सूत्रों के अनुसार भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मधुबनी जिला के उच्चैठ भगवती स्थान (उमगांव) से बासोपट्टी- बेनीपट्टी- रहिका- मधुबनी- रामपट्टी- अवाम- लउफा- भेजा- परसरमा- परसौनी- महिषी- बनगांव- बरियाही तक यह सड़क बन रही है. उमगांव-सहरसा पैकेज-1 के खंड-1 (उमगांव से कलुआही, एनएच 227 एल), खंड-2 (साहरघाट-रहिका, एनएच 227जे), नेपाल बार्डर से मधुबनी शहर को उच्चैठ धाम से जोड़गी.

इसी रास्ते में आयेगा सबसे लंबा पुल

इस सड़क के खंड-3 (मधुबनी बाइपास, एनएच 527ए) रहिका से रामपट्टी बाइपास का निर्माण किया जा रहा है, यह मधुबनी शहर के लिए बाइपास के रूप में भी काम करेगी. इसके साथ ही खंड-4 (विदेश्वर-स्थान-भेजा, एनएच 527ए) एनएच 27 (विदेश्वर स्थान धाम) से भेजा में बन रहे नये कोसी पुल को जोड़गी. कोसी नदी पर भेजा-बकौर पुल मधुबनी जिले के भेजा से सुपौल जिले के बकौर के बीच कोसी नदी पर देश का सबसे लंबा पुल बन रहा है. इस पुल के निर्माण से मधुबनी और सुपौल की दूरी करीब 30 किमी घट जायेगी और लोगों को यातायात में सहूलियत होगी. एप्रोच सहित करीब 10.02 किमी लंबे इस पुल पर दिसंबर 2025 से यातायात की शुरुआत हो जायेगी.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें