21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : चांदमारी रोड से हाथीखाना मोड़ तक 10 मीटर चौड़ी सड़क जनवरी में होगी तैयार

दानापुर में चांदमारी रोड से हाथीखाना मोड़ के बीच लगभग चार किमी लंबी और 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण निर्धारित समय से पांच माह पहले जनवरी में पूरा होने की संभावना है. इसके बनने से शिवाला की ओर जाने में सुविधा होगी.

संवाददाता,पटना : दानापुर में चांदमारी रोड से हाथीखाना मोड़ के बीच आनंद बाजार के पीछे होते हुए बन रही सड़क दानापुर स्टेशन के पास होनेवाले जाम से राहत दिलायेगी. स्ट्रेच में कंक्रीट बिछाने के साथ रोड क्रस्ट का काम पूरा हो गया है. अगले सप्ताह से अलकतरा का काम शुरू होगा. लगभग चार किलोमीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण निर्धारित समय से पांच माह पहले जनवरी में पूरा होने की संभावना है. इसका निर्धारित समय जून, 2025 है. सड़क के निर्माण का काम तेजी से करने के लिए एजेंसी श्रीराम इंटरप्राइजेज को कहा गया है. इसक निर्माण 47 करोड़ रुपये से कराया जा रहा है.

शिवाला जाने में होगी सुविधा

दानापुर और बिहटा में जाम की समस्या को लेकर हाल ही में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के निरीक्षण के बाद से सड़क निर्माण के काम में तेजी आयी है. सड़क निर्माण होने से दानापुर शहर के लोगों को सुविधा मिलने के साथ सीधे शिवाला मोड़ जाना आसान होगा. इसके चालू होने से पटना शहर के लोगों को शिवाला की ओर जाने के लिए दानापुर स्टेशन के समीप से होकर गुजरने की आवश्यकता

नहीं होगी.

दो जगह पुल का हो रहा निर्माण

सूत्र ने बताया कि सात से 10 मीटर चौड़ी यह सड़क बनायी जा रही है.कुछ पार्ट में जमीन अधिग्रहण नहीं होने से सात मीटर चौड़ी सड़क तैयार होगी. बाद में उन जगहों पर जमीन अधिग्रहण पूरा होने पर उसे 10 मीटर चौड़ा किया जायेगा. पूरे स्ट्रेच में दो पुल का भी निर्माण हो रहा है. सड़क बनने से दाउदपुर, उसरी, चांदमारी, नुपूर चांदमारी, रघुराजपुर, सिंकदरपुर, लोदीपुर, मठियापुर, मुबारकपुर, आनंद बाजार व आसपास के इलाके में आवागमन सुगम होगा. इसका फायदा छितनावां इलाके की बड़ी आबादी को मिलेगा.

पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष कर रहे मॉनीटरिंग

सड़क निर्माण की प्रगति का बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक जाकर खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दानापुर कैंट से एनओसी प्राप्त करने में खुद पहल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel