पटना. संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार अभियान को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो अभियान शुरू करेगी. इस कड़ी में 25 मई को बिक्रम और आठ जून को मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में पार्टी की ओर से महारैली की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें तय हुआ कि प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर 19 मई को पार्टी की ओर से सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जायेगा. मौके पर प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद, रामेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

