20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 अधिकृत प्रत्याशियों के सिंबल आज या कल में जारी करेगा राजद

50 विधानसभा सीटों पर राजद ने अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिये हैं. इन प्रत्याशियों को फाॅर्म भरने की तैयारी करने के लिए कह दिया है.

पटना. 50 विधानसभा सीटों पर राजद ने अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिये हैं. इन प्रत्याशियों को फाॅर्म भरने की तैयारी करने के लिए कह दिया है. इनमें सबसे अधिक सिटिंग विधायक हैं. इन लोगों से अपने क्षेत्र की मतदाता सूची की सत्यापित मतदाता सूची भी मांग ली गयी है, ताकि उन्हें सिंबल दिये जा सके. सिंबल में प्रत्याशी का वही नाम भरा जाता है, जो मतदाता सूची में होता है.जानकारों के मुताबिक अधिकतर अधिकृत प्रत्याशियों ने पार्टी को मतदाता सूची उपलब्ध भी करा दी है. राजद एक – दो दिनों में सभी को आधिकारिक सिंबल जारी कर देगा. ये 50 सीटें वह हैं, जिस पर किसी भी घटक दल की कोई आपत्ति नहीं है. सिटिंग विधायकों में रामानंद यादव, भाई वीरेंद्र, आलोक कुमार मेहता, रणविजय साहू, निरंजन यादव, राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, सुरेंद्र राम, राहुल तिवारी, शमीम अहमद, मनोज यादव, समीर महासेठ , शंभूनाथ यादव, फतेह बहादुर, विनय कुमार, कुमार सर्वजीत, मुकेश रौशन, विजय सम्राट आदि शामिल हैं. इसी तरह राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव को बहादुरपुर, हिलसा से शक्ति सिंह यादव, सत्तानंद संबुद्ध को साहेबपुर कमाल, देव कुमार चौरसिया को हाजीपुर से नामांकन के लिए कह दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel