संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने एसआइआर के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गुरुवार को आये फैसले को राजद / महागठबंधन की जीत बताया. कहा कि एसआइआर को लेकर 25 जून को अधिसूचना जारी होने के बाद 27 जून से ही सबसे पहले राजद ने एसआइआर की प्रक्रिया और उसकी मंशा पर सवाल उठाये थे. फिर महागठबंधन के सहयोगी दल भी साथ आगे गये. नौ जुलाई को महागठबंधन ने बिहार बंद किया. सदन,सड़क से लेकर राजद और महागठबंधन ने संघर्ष किया. कहा कि एसआइआर के मसले पर हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. लड़ाई जारी रहेगी. गुरुवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने कहा कि वेबसाइट पर काटे गये नाम और उसे जुड़े आंकड़े सामने आने के बाद आयोग की कलई और खुल जायेगी. अगर अब गड़बड़ की तो हम फिर पोल खोलेंगे. इससे पहले तेजस्वी यादव ने बुधवार की देर रात अपने एक्स हैंडल पर दो इपिक रखने वाले दो और नेता का खुलासा किया है. एक हैं जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह और दूसरी उनकी पत्नी वीणा देवी हैं. वीणा देवी वैशाली की सांसद हैं. इन दोनों के पास दो-दो इपिक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

