25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Politics on Labourers: मजदूरों को लेकर RJD ने किया ट्वीट, JDU ने बोला जोरदार हमला, कहा…

पटना : देश में लॉकडाउन लगाये जाने के बाद दिल्ली में फंसे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बिहार आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गयी है. आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ वार-पलटवार का भी दौर शुरू हो चुका है. मालूम हो कि इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है.

पटना : देश में लॉकडाउन लगाये जाने के बाद दिल्ली में फंसे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बिहार आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गयी है. आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ वार-पलटवार का भी दौर शुरू हो चुका है. मालूम हो कि इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है.

Also Read: चोरी कर चलाता था तीन प्रेमिकाओं का खर्चा, बिहार-यूपी में 100 से ज्यादा की चोरी, सरगना समेत पांच गिरफ्तार

आरजेडी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव का एक वीडियो साझा किया है. साथ ही लिखा है कि ”जब देश एक, लोग एक, रीति रिवाज़ एक, भूख और आंसू एक, तो हर चीज़ के इतने क्यों है हिस्से? आप, मैं, हम सब है इस देश के हिस्से. आईये साथ मिलकर मज़दूरों को इनके हिस्से का सम्मान और पहचान देते है क्यूंकि हम सब है इस देश के हिस्से.”


Also Read: बिहार में 6 नये कोरोना संक्रमित मिले, खगड़िया में पांच और सिवान में एक कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1005

आरजेडी के ट्वीट पर जेडीयू ने जोरदार हमला बोला है. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के हवाई जहाज में जन्मदिन मनाने और पार्टी करते तस्वीर साझा की है. यही नहीं, दो और तस्वीरें भी साझा की हैं. जेडीयू प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर जवाब देते हुए कहा है कि ”हां सोचा है कैसे गरीबी की लड़ाई के आड़ में आपने खुद को रईस बना लिया. हां सोचा है कैसे आप चार्टेड फ्लाइट पर पार्टी कर सकते है. हां सोचा है कैसे आप सरकारी बंगला पर 46 एसी लगा करोड़ों खर्च दिए.” साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव से अपील करते हुए कहा है कि ”आइए तेजस्वी जी, मिल के सहयोग करें. आगे बढ़िए और अपने अरबों घोटाले वाले पैसे को दान करें.”


Also Read: बिहार में 33916 पदों पर होगी शिक्षकों की बहाली, …देखें किन विषयों के कितने शिक्षक होंगे बहाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें