पटना. रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार को राजद ने बिहार की बहनों की तरफ से गाना लॉन्च किया. गाने के बहाने इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाने का संकल्प दोहराया गया है. गाने के बोल में ‘बिहार की बेटियां तोड़ेंगी, बीस साल के विनाश की बेड़ियां’ का जिक्र है. गीत में दावा किया गया है कि एक राखी और एक वोट अपने तेजस्वी भैया के लिए… आज रक्षाबंधन पर हर मां, हर बेटी, हर बहन ये शपथ दिल से ले रही है …और मुस्कुराकर विश्वास के साथ कह रही है …-कसम बिहार की अबकी ये सरकार बदलेंगे , सपने साकार करने वाले तेजस्वी भैया को लाकर ही दम लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

