14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद : पांच जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष, 14 जून को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव

राजद के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने शुक्रवार को कहा कि बिहार और झारखंड सहित अन्य सभी राज्यों में पार्टी के प्राथमिक ( बूथ ) और पंचायत इकाइयों का चुनाव संपन्न हो गया है.

संवाददाता, पटना राजद के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने शुक्रवार को कहा कि बिहार और झारखंड सहित अन्य सभी राज्यों में पार्टी के प्राथमिक ( बूथ ) और पंचायत इकाइयों का चुनाव संपन्न हो गया है.राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ रामचंद्र पूर्वे की सहमति के बाद सभी राज्यों में प्रखंड डेलीगेट्स की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि 31 मई से दूसरे चरण में प्रखंड कमेटी का चुनाव होगा, जबकि पांच जून से शुरू होने वाले तीसरे चरण में जिला कमेटी का चुनाव होगा. 14 जून से प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी,वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 24 जून को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद शुरू होगी और पांच जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. राजद के बिहार के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन, सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी इ अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर एवं सारिका पासवान एवं झारखंड के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरिधारी यादव व सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मो कयामुद्दीन सहित अन्य राज्यों के राज्य निर्वाचन पदाधिकारीयों द्वारा अपने-अपने राज्यों में प्रखंड डेलिगेटों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी गयी. प्रखंड डेलिगेट ही प्रखंड इकाइयों और जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel