30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महीने से रिटायर्ड शिक्षकों को नहीं मिली पेंशन

राज्य के रिटायर्ड काॅलेज व विवि शिक्षकों को पिछले दो महीने से पेंशन नहीं मिली है. विभिन्न विवि के पेंशनभोगी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को 2023-24 के जनवरी और फरवरी की बकाया पेंशन राशि के साथ जून 2024 तक कुल छह महीने का पेंशन राशि जुलाई 2024 में जारी हुई.लगभग तीन महीने होने को है,पर शिक्षा विभाग एवं विवि अधिकारियों की आपसी खींचतान में शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का पेंशन बाधित है.

पटना. राज्य के रिटायर्ड काॅलेज व विवि शिक्षकों को पिछले दो महीने से पेंशन नहीं मिली है. विभिन्न विवि के पेंशनभोगी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को 2023-24 के जनवरी और फरवरी की बकाया पेंशन राशि के साथ जून 2024 तक कुल छह महीने का पेंशन राशि जुलाई 2024 में जारी हुई.लगभग तीन महीने होने को है,पर शिक्षा विभाग एवं विवि अधिकारियों की

आपसी खींचतान में शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का पेंशन बाधित है. शिक्षा विभाग कह रहा है कि उसके द्वारा निर्गत पोर्टल पर विश्वविद्यालय अपने सभी कार्यरत शिक्षकों ,पेंशनभोगी शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का डिटेल्स अपलोड कर दें, तब उसी हालत में वेतन एवं पेंशनभोगी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का पेंशन निर्गत करने में वह समर्थ हो सकेगा. कई विवि इस कार्य में लगे हुए हैं और काम भी कर कर रहे हैं, लेकिन मगध विवि ने अपना सभी झंझट ,पेंशनरों के माथे पर ही डाल दिया है. मांगे गये सभी डिटेल्स, एक प्रपत्र में भरकर पेंशनभोगी को ही विवि में जमा करने के लिए कहा गया है, जबकि सभी डिटेल्स विवि के पास पहले से ही विद्यमान है,जिसे उसे स्वयं अपलोड करना है. दानापुर के बीएस काॅलेज के रिटार्ड शिक्षक प्रो योगानंद दास ने बताया कि 75-80 और उससे भी अधिक उम्र के पेंशन भोगी शिक्षक या अन्य कर्मचारी पुराने पुराने कागज को खंगाले ,थरथराते हाथों से भरकर उसे विश्वविद्यालय को भेजे जाने की परेशानी से जूझ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें