संवाददाता, पटना निजी विद्यालयों के संगठन बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सीबीएसइ द्वारा जारी एलओसी के लिए अपार आइडी की अनिवार्यता का विरोध किया है और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस आदेश को वापस लेने की मांग की है. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीके सिंह और सचिव प्रेम रंजन ने कहा कि सीबीएसइ द्वारा जारी पत्र में कहा गया गया है कि भारत के अंदर सीबीएसइ से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं का एलओसी जमा करने के लिए अपार आइडी की अनिवार्यता होगी, जबकि विदेशों में सीबीएसइ से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों को इस आदेश से मुक्त रखा गया है. उन्होंने कहा कि अपार आइडी बिना त्रुटिरहित आधार कार्ड के बनना संभव नहीं है. इससे पूर्व सीबीएसइ द्वारा आधार कार्ड की उपलब्धता को वैकल्पिक रखा गया था. अब फिर इस प्रकार का आदेश जारी करना विद्यालयों की परेशानी व खासकर बच्चों के भविष्य की चिंता को बढ़ाने का प्रयास है. महासचिव विजय कुमार सिंह और उपाध्यक्ष डॉ एसएम सोहेल ने कहा कि संगठन द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की गयी है कि सीबीएसइ द्वारा प्रत्येक विद्यालयों में अनुभवी परामर्शी की नियुक्ति करायी जाये, जो विद्यालय में रहकर बोर्ड के आदेश व निर्देश की पूर्ति करेंगे. जब तक शत-प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन जाता, तब तक अपार आइडी की अनिवार्यता लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

