संवाददाता, पटना पटना जंक्शन के आसपास नशेड़ी व भीख मांगनवाले 13 बच्चों को रेस्क्यू कर बाल गृह में रखा गया. वहीं एक महिला को भी भिक्षावृत्ति से छुड़ाया गया. रेस्क्यू कराने का काम चाइल्ड हेल्पलाइन, मानव तस्करी रोधी इकाई, जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त टीम ने किया. सहायक निदेशक बाल संरक्षण शैलेन्द्र कुमार चौधरी की देखरेख में पटना जंक्शन व इसके आसपास के क्षेत्रों से नशा करने वाले व भिक्षावृत्ति में शामिल 10 बालक व एक बालिका को रेस्क्यू कराया. रेस्क्यू किये गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित कर बाल गृह व बालिका गृह में रखा गया. दो बच्चे सहित महिला को शांति कुटीर में आवासित कराया गया. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया. उन्होंने बाल संरक्षण व श्रम संसाधन विभाग के जिला स्तरीय बैठक में रेस्क्यू चलाने का निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

