– 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच की नियुक्ति वाले करेंगे कोर्स संवाददाता, पटना राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने बीएड योग्यताधारी शिक्षक जो प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं, उनके लिए छह माह का ब्रिज कोर्स लांच कर दिया है. प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए छह महीने के ब्रिज कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल लांच किया गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए संस्थान की ओर से डेडिकेटेड पोर्टल की लांचिंग 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की. रजिस्ट्रेशन https://bridge.nios.ac.in/ पर किया जा सकता. यह कोर्स उन शिक्षकों के लिए है जिन्हें 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच बीएड की योग्यता के आधार पर प्राइमरी शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिली थी. आवेदन के दौरान यूडायस प्लस कोड का होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो, बीएड प्रमाणपत्र, नियुक्ति पत्र और प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित स्व-घोषणा प्रमाणपत्र अपलोड करना जरूरी है. नियमों के अनुसार, उक्त अवधि में बीएड के आधार पर नियुक्त शिक्षकों की पात्रता बनाये रखने के लिए यह कोर्स पूरा करना अनिवार्य है. तकनीकी सहायता के लिए [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है. कोर्स कराने का उद्देश्य बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को प्राथमिक स्तर में पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

