पटना. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआइ) ने दिसंबर 2025 सत्र की सीएस परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. दिसंबर 2025 की सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होने वाली है. उम्मीदवार वेबसाइट smash.icsi.edu के माध्यम से आइसीएसआइ सीएस दिसंबर 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बिना किसी विलंब शुल्क के 26 सितंबर है. विलंब शुल्क देकर 10 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 22 से 29 दिसंबर तक आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

