22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

681 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को हरी झंडी

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक की गयी.

संवाददाता,पटना

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक की गयी. बैठक में दो करोड़ से अधिक चार प्रस्ताव को प्रथम क्लियरेंस के लिए अनुशंसा की गयी. इन प्रस्तावों में 681.18 करोड़ के निवेश प्रस्तावित हैं. इन प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद में भेजा जायेगा. बैठक में मेसर्स एपिक एग्रो प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, नारायण एंड मुनेश्वर वेयर हाउसिंग सोल्यूशंस, जुरापॉली इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, एमबीएसए इंडस्ट्री, सुपर माउंटसेंट, हाइब्रिड एग्रो सीड्स प्राइवेट लिमिटेड, विहारा फैशन प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य इकाइयों को अनुशंसा प्रदान की गयी है. बैठक में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, तकनीकी निदेशक शेखर आनंद, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी, उर्जा विभाग के पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

उद्योग विभाग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार हालिया 51 दिनों में 15 औद्योगिक इकाइयां चालू हुई हैं. पिछले 4 महीनों में, बिहार भर में 20 नयी इकाइयां शुरू हो गयी हैं. इनमें 1,152 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. इनमें 2,335 रोज़गार के अवसर पैदा हुए हैं. विभाग ने यह जानकारी आधिकारिक तौर पर गुुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा की है. इसे प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने भी साझा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel