29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का काम अंतिम चरण में

राजगीर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. सोमवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने स्टेडियम परिसर में निर्माण कार्य की गहन समीक्षा की और एजेंसी को तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

संवाददाता,पटना राजगीर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. सोमवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने स्टेडियम परिसर में निर्माण कार्य की गहन समीक्षा की और एजेंसी को तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में कार्यकारी एजेंसी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से पिच निर्माण, आउटफील्ड, हाइ मास्ट लाइट्स, स्कोरबोर्ड, पवेलियन फिनिशिंग, साउंड सिस्टम, वाटर सप्लाइ, फायर फाइटिंग व ड्रेनेज जैसी व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी. सचिव कुमार रवि ने एजेंसी को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो. स्टेडियम को हर हाल में तय दो महीने की समय सीमा में मैच के लिए तैयार कर लिया जाये. स्टेडियम की सबसे अहम कड़ी क्रिकेट पिच के निर्माण में प्रगति हुई है. लाल मिट्टी से तैयार छह पिच पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी हैं, जिन पर घास भी लगा दी गयी है. मोकामा से मंगायी गयी काली मिट्टी से सात अतिरिक्त पिच तैयार की गयी हैं, जिन पर घास लगाने का काम तेजी से चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel