25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होंगे राजगीर व बिहारशरीफ स्टेशन, खर्च होंगे 50 करोड़

राजगीर और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां जरासंध समेत अन्य महापुरुषों की उकेरी तस्वीरें जायेंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना : राजगीर और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के 93 से अधिक स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विश्व स्तरीय रूप देने की योजना बनायी गयी है. इनमें सबसे अधिक दानापुर मंडल के 25 स्टेशनों को शामिल किया जा रहा है. इसी क्रम में राजगीर और बिहारशरीफ स्टेशन को भी इस योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. इसके लिए 45 से 50 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. सबकुछ ठीक रहा, तो इस साल के दिसंबर माह तक इस स्टेशन के विकास का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. शुक्रवार को दानापुर मंडल में मीडिया से बातचीत के दौरान एडीआरएम आधार राज ने यह जानकारी दी.

जरासंध समेत कई महापुरुषों की तस्वीरों से सुसज्जित होगा राजगीर

राजगीर स्टेशन की बाहरी व भीतरी दीवारों पर राजगीर व बौद्ध धर्म से जुड़े जरासंध समेत अन्य महापुरुषों की तस्वीरें उकेरी जायेंगी. इस स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफाॅर्म के साथ-साथ एस्केलेटर व लिफ्ट लगाये जायेंगे. पर्यटन दृष्टिकोण से महत्चपूर्ण इस स्टेशन पर विश्व स्तरीय स्टेशनों पर मिलने वाली तमाम यात्री सुविधाओं को मुहैया कराया जायेगा. यहां वीवीआइपी लाउंज के साथ-साथ खान-पान के उत्कृष्ट स्टाॅल व रेस्टोरेंट की व्यवस्था की जायेगी.

चार करोड़ से बनेगा नया वाशिंग पिट

एडीआरएम आधार राज ने बताया कि नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार की पहल पर रेल मंत्रालय की ओर से राजगीर व बिहारशरीफ स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया. दोनों स्टेशनों को इस साल के अंत तक विकसित कर लिया जायेगा. राजगीर स्टेशन पर एक और वाशिंग पिट बनाने की घोषणा की गयी है. चार करोड़ रुपये से बनने वाली इस वाशिंग पिट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके बन जाने से दो-तीन नये ट्रेनों के परिचालन का रास्ता साफ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel