सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी जिलों में नये डीडीसी संवाददाता, पटना बिहार प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों का गुरुवार को ट्रांसफर किया है. जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें अपर सचिव, संयुक्त सचिव एवं अपर समाहर्ता, उप सचिव एवं समकक्ष स्तर के अधिकारी शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.विभाग द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें बेतिया के अपर जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार सिंह को पटना में जनसंपर्क विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. वहीं , सुपौल के अपर जिला दंडाधिकारी राशीद कलीम अंसारी को सामान्य प्रशासन का प्रशासिनक पदाधिकारी बनाया गया है. समस्तीपुर के नगर आयुक्त कुमार देवेंद्र को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. सुमन प्रसाद साह का उप विकास मधुबनी, अजय कुमार को जल संसाधन में संयुक्त सचिव, कुमार सिद्धार्थ को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में संयुक्त सचिव, स्वप्निल को उप विकास आयुक्त, दरभंगा, मंजीत कुमार को सूचना प्रावैधिकी में संयुक्त सचिव, संदीप कुमार को उप विकास आयुक्त, सीतामढ़ी, ब्रजेश कुमार को समस्तीपुर का एडीएम, कुमार ओम केश्वर को मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी, गोपाल कुमार को बिहार विकास मिशन में ओएसडी, संजीव कुमार सिंह को सारण में जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, अश्वनी कुमार को बिहार विकास मिशन में ओएसडी, प्रियव्रत रंजन को मुजफ्फरपुर का जिला पंचायती राज पदाधिकारी और प्रवीण कुमार को समस्तीपुर का भू- अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

