Raid in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. इस कड़ी में गोपालगंज की थावे विधानसभा के कबिलासपुर गांव से पुलिस ने शनिवार एक घर से 1 करोड़ रुपए जब्त किए हैं. बरामद किए गए नोटों की गिनती जारी है. वहीं दूसरी ओर भोजपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक की डिक्की से 50 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. हालांकि दोनों ही जगहों पर पैसों को लेकर कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है.
आय से अधिक संपत्ति का मामला
इधर शुक्रवार को पटना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर संजीव कुमार के ठिकानों पर रेड मारी थी. इस छापेमारी के दौरान करीब साढ़े 7 लाख रुपए कैश और गहने मिले थे. ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है. इस दौरान उनकी संपत्ति आय के स्रोतों से 44 फीसद ज्यादा पाई गई है.
इन ठिकानों पर चला रेड
जानकारी मिली है कि टीम ने संजीव कुमार के पटना स्थित ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. इसके अलावा कंकड़बाग के इंदिरा नगर स्थित उनके आवास और हज भवन के पास उनके ऑफिस में भी छापेमारी की गई. इस कार्रवाई के दौरान डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम ने सुबह से ही अभियान चलाना शुरू कर दिया था. इसकी जानकारी टीम ने रात 10 बजे के बाद दी थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जब्त पेपर्स खंगाल रही टीम
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी संजय कुमार के अनुसार संजीव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केस संख्या 93/25 दर्ज हुआ था. अदालत से सर्च वारंट जारी होने के बाद यह छापेमारी की गई. उम्मीद जताया जा रहा है कि जब्त की गई संपत्ति और निवेश का आंकड़ा जांच पूरी होने के बाद और बढ़ सकता है. छापेमारी के दौरान जब्त तमाम दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: भाजपा की रेणु देवी 7 करोड़ तो विनय बिहार भी हैं 5 करोड़ की संपत्ति के मालिक, लग्जरी गाड़ियों के भी हैं शौकिन

