21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid In Bihar: भागलपुर में सब रजिस्ट्रार के ठिकाने पर ईओयू की रेड, करोड़ों की काली कमाई का भंडाफोड़

Raid In Bihar: बिहार के भागलपुर में सब रजिस्ट्रार विनय कुमार सौरभ के ठिकानों पर ईओयू का छापा पड़ा. विनय कुमार सौरभ पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. भागलपुर के अलावा पटना, पूर्णिया और रोहतास में भी ईओयू की रेड पड़ी.

Raid In Bihar: बिहार में एक और भ्रष्ट अधिकारी पर ईओयू ने शिकंजा कसा. आज शुक्रवार को भागलपुर में सब रजिस्ट्रार विनय कुमार सौरभ के ठिकानों पर ईओयू ने छापेमारी की. सब रजिस्ट्रार विनय कुमार सौरभ पर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित का आरोप है. सब रजिस्ट्रार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि, विनय कुमार सौरभ ने गलत तरीके से अपनी आय से 188 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित की है.

इन जिलों में भी छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर के अलावा पटना, पूर्णिया और रोहतास में भी ईओयू की रेड पड़ी. जिले के डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार विनय कुमार सौरभ के आवास पर शुक्रवार की सुबह ईओयू की टीम पहुंची. जिले के खंजरपुर इलाके में अभिनव इन्क्लेव अपार्टमेंट में उनका आवास है. छापेमारी के दौरान बरारी थाने की पुलिस भी मौजूद रही.

21 अगस्त को दर्ज किया गया मामला

सब रजिस्ट्रार विनय सौरभ के पैतृक आवास सेनुआर, थाना शिव सागर, जिला रोहतास और पूर्णिया के पैनोरमा सिटी स्थित उनके एक अन्य आवास पर भी ईओयू की अलग-अलग टीम पहुंची है. मामले में बताया जा रहा है कि, सब रजिस्ट्रार विनय कुमार सौरभ के खिलाफ 21 अगस्त को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद आज 22 अगस्त को उनके अलग-अलग ठिकानों पर ईओयू की टीम रेड के लिए पहुंची.

निबंधन कार्यालय में हड़कंप

सब रजिस्ट्रार विनय कुमार सौरभ करीब डेढ़ साल से भागलपुर में तैनात हैं. उनके आवास पर छापेमारी की सूचना मिलते ही निबंधन कार्यालय में भी हड़कंप मंच गया है. सौरभ पर 188.23 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. छापेमारी के दौरान क्या कुछ ईओयू की टीम को मिलता है, यह देखने वाली बात होगी.

मोतिहारी में हुई थी रेड

बिहार में लगातार जांच एजेंसियां एक्टिव हैं. इससे पहले 21 अगस्त को बिहार के मोतिहारी के गोबिंदगंज थाना क्षेत्र में NIA की टीम ने कुख्यात अपराधी और भू माफिया राहुल मुखिया के घर पर छापेमारी की थी. खजुरिया गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी की गई. इसके साथ ही पकड़ी दयाल के थरबिटिया में पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर भी रेड हुई थी. एके-47 से जुड़े मामले में दोनों पूर्व मुखिया के घर केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिकंजा कसा.

Also Read: Bihar News: ‘वेलकम मोदी जी इन गयाजी’ मशहूर सैंड आर्टिस्ट ने किया अनोखे अंदाज में स्वागत, डिजाइन देख दिल दे बैठेंगे

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel