पटना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त से सासाराम के रेलवे स्टेडियम से आरंभ होगी. पहले दिन यात्रा की शुरुआत दिन के 11.30 बजे होगी. उनकी यात्रा की कुल अवधि 16 दिनों की निर्धारित है जिसमें तीन दिनों का ब्रेक है. पहला ब्रेक 20 अगस्त, दूसरा ब्रेक 25 व जबकि तीसरा ब्रेक 31 अगस्त को होगा. वे सासाराम से यात्रा करते हुए औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा, आरा और अंतिम दिन एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में यात्रा का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

