10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी का ‘जननायक’ बनना बिहार के जननायक का अपमान : सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा को “ नौटंकी” करार दिया.

राहुल गांधी- तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा को नौटंकी करार दिया

संवाददाता ,पटना

उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा को “ नौटंकी” करार दिया. पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “चोर-चोर मौसेरे भाई” एकजुट होकर जनता को गुमराह करने में लगे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी बिना मेहनत के ‘जननायक’ बनने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बिहार की जनता जानती है कि कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण ही सच्चे जननायक थे. उन्होंने इसे बिहार के जननायकों का अपमान बताया. इस दौरान उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी दिखायी, जिसमें सोनिया गांधी, राजीव गांधी और राजेश खन्ना एक साथ वोट डालते नजर आ रहे हैं. श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस की बूथ कैप्चरिंग की तस्वीर है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और लालू परिवार ही बिहार के पिछड़ेपन और भ्रष्टाचार के जिम्मेदार हैं. “ लालू प्रसाद ने जहां चारा खाया, वहीं अराजकता फैलायी. आज वही भ्रष्टाचार के प्रतीक राहुल गांधी को आशीर्वाद दे रहे हैं. जो व्यक्ति भ्रष्टाचारी का आशीर्वाद लेकर यात्रा शुरू करे, वह जनता की भलाई नहीं कर सकता.” सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यह यात्रा सिर्फ घुसपैठियों को बचाने की कवायद है. राजद और कांग्रेस संविधान विरोधी ताकतें हैं, जिन्हें न चुनाव आयोग पर भरोसा है और न संविधान पर. उन्होंने कहा कि बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा है और जनता तय करेगी कि बिहार का भविष्य कौन तय करेगा. इस मौके पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel