संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेता कम, चुनावी पर्यटक ज्यादा हैं. राहुल गांधी को न तो बिहार की जमीनी सच्चाइयों की समझ है, और न ही यहां की जनता के प्रति कोई गंभीर प्रतिबद्धता है. चुनाव नजदीक है, इसलिए राहुल गांधी बार-बार बिहार के भ्रमण पर आ रहे हैं, मानो यह राज्य उनके लिए सिर्फ एक राजनीतिक पिकनिक स्पाॅट बन गया हो. अब बिहार की जनता सजग हो चुकी है और ऐसे मौसमी और मुखौटाधारी नेताओं को गंभीरता से नहीं लेती. श्री कुशवाहा ने आगे कहा कि बिहार का विकास माॅडल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में, आज पूरे देश और दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. जब राहुल गांधी बिहार आते हैं, तो वे अपने कांग्रेस शासित राज्यों के विकास माॅडल की बात नहीं करते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

