संवाददाता, पटना संपूर्ण क्रांति दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पांच जून , 1974 को जेपी ने भ्रष्ट कांग्रेस शासन के खिलाफ बिगुल फूंका था और आज राहुल गांधी उसी कांग्रेस को डुबोने की कसम खा चुके हैं.उन्होंने कहा कि जेपी ने जिस कांग्रेस की तानाशाही के खिलाफ क्रांति शुरू की, उसी कांग्रेस के नेता आज संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं, जिनका अतीत लोकतंत्र के गला घोंटने का रहा हो, वे आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि आजादी के बाद सत्ता में रहे नेहरू, इंदिरा और राजीव के बाद अब राहुल क्यों? क्या देश लोकतंत्र है या राजतंत्र? राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जेपी की संपूर्ण क्रांति के नाम पर खड़ी पार्टी आज उसी कांग्रेस की गोद में बैठी है जिसने पिछड़ों, दलितों और वंचितों का हक मारा. काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट हो या मंडल आयोग की सिफारिशें, कांग्रेस ने वर्षों तक दबाकर रखा. जातीय जनगणना पर कहा कि जब 2011 में जनगणना हो रही थी, तब कांग्रेस ने कास्ट सेंसस की जगह सर्वे करवा कर पिछड़ों को धोखा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है