पटना. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में एक जबरदस्त आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में बड़े पैमाने पर वोटों की चोरी हो रही है. उन्होंने लाखों पन्नों के सबूतों के साथ यह भी बताया कि किस तरह से लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है. चुनाव आयोग और सरकार इस मामले पर पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं और कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा वोटों की चोरी मतलब फर्ज़ी वोटों से जीत. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सवाल उठाया है कि अगर एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोटों की चोरी हुई है तो पूरे राज्य और देश में क्या हाल होगा? उन्होंने सभी से अपील की कि बिहार में एक भी वोट की चोरी न हो और जनता की सरकार बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

