32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: जुड‍़वां बच्चों को छोड़कर महाकुंभ गयी डॉक्टर सोनी का शव लौटा घर, बिहार के पूर्णिया में 4 लोगों की उठी अर्थी

Road Accident: महाकुंभ से लौटने के दौरान सड़क हादसे का शिकार बनी पूर्णिया की डॉ. सोनी समेत 4 लोगों का शव बिहार आया. डॉ. सोनी जुड़वां बच्चों को छोड़कर प्रयागराज गयी थी.

महाकुंभ स्नान करके प्रयागराज से पूर्णिया लौट रहे बिहार के 4 लोगों की मौत यूपी के गाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसे में हो गयी. पूर्णिया की महिला डॉक्टर समेत चारो लोगों का शव देर रात को पूर्णिया पहुंचा. मृतकों में डॉ. सोनी यादव, उनकी बुआ सास गायत्री देवी,ड्राइवर सलाउद्दीन और पेशे से एमआर रहे दीपक कुमार शामिल हैं. डॉ. सोनी अपने दो जुड़वां बच्चों को छोड़कर महाकुंभ स्नान के लिए गयी थीं. दोनों बच्चों के सिर से मां के ममता की आंचल अब हट गयी है. परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पूर्णिया लौट रहे चार लोगों की मौत

यूपी के गाजीपुर में गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर बिरनो थाना के पास गुरुवार की रात को पूर्णिया लौट रहे चारो लोगों की मौत हो गयी. मृतका डॉ. सोनी के पिता दुर्गा यादव फेमस डॉक्टर हैं.

हादसे के बाद की तस्वीर

अनियंत्रित कार ट्रक से टकरायी

डॉ. सोनी यादव अपनी फुफेरी सास और अन्य सहयोगियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गयी थीं. स्नान करके लौटने के दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकरायी और हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी. चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है.

ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके बिहार लौट रहे 11 लोगों की मौत, 8 सड़क हादसों ने 18 लोगों की निगल ली जिंदगी

शव पहुंचा तो मचा कोहराम

वहीं शुक्रवार की देर रात को चारो शव पूर्णिया पहुंचा तो कोहराम मच गया. शवों का दाह-संस्कार किया गया. डॉ. सोनी यादव का दाह-संस्कार उनके पैतृक गांव में शनिवार को किया गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ALSO READ: ड्राइवर को आयी झपकी तो बिहार के 10 लोगों को काल ने निगला, महाकुंभ से लौट रहा कई परिवार एकसाथ उजड़ा

जुड़वां बच्चों को छोड़कर गयी थी मां

मृतका के परिजन ने बताया कि डॉ. सोनी को दो बच्चे हैं. इसलिए उनके पति बच्चों की देखरेख करने और क्लीनिक में कुछ मरीजों के ऑपरेशन को लेकर महाकुंभ स्नान के लिए नहीं गए थे.

ALSO READ: बिहार सड़क हादसा: महाकुंभ से लौटने में खत्म हो गयी दो पीढ़ियां, घर लाए बिना करना पड़ा 6 शवों का दाह संस्कार

दो बच्चों को छोड़कर गयी थी मां, शव लौटा घर

इधर, दोनों बच्चों को यह एहसास भी नहीं है कि उनकी मां अब कभी लौटकर नहीं आएंगी. परिवार के लोगों को भी यह विश्वास नहीं हो रहा है कि डॉ. सोनी अब उनके बीच नहीं है. वहीं इस सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन अन्य मृतकों के परिजनों में भी कोहराम मचा है. डॉ. सोनी के साथ काम करने वाले उनके कंपाउंडर की हालत भी अभी गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें