-पटना विश्वविद्यालय सेंट्रल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
-लाइब्रेरी का 80 प्रतिशत ऑटोमेशन कार्य हुआ पूरा
संवाददाता, पटना
पटना यूनिवर्सिटी सेंट्रल लाइब्रेरी को विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हाइटेक बना दिया गया है. अब विद्यार्थी खुद से ही लाइब्रेरी में रखी किताबें इश्यू और जमा कर सकेंगे. इसके साथ ही कोई भी विद्यार्थी लाइब्रेरी में रखी किताबों को आसानी से खोज सकेगा. ये बातें शनिवार को पटना विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण कार्य पूरा होने के बाद उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी अब बिना इश्यू की गयी किताबों को लाइब्रेरी के बाहर नहीं ले सकेगा. वहीं मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि लाइब्रेरी के ऑटोमेशन कार्य के लिए शुरुआत में फंड की कमी हो रही थी. इसके बाद मुझे यह सुझाव दिया गया कि विश्वविद्यालय के एक फंड में 1 करोड़ 70 लाख रुपये है, जिसे लाइब्रेरी के ऑटोमेशन कार्य में खर्च किया गया. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी की 80 प्रतिशत किताबों की बारकोडिंग और ऑटोमेशन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उम्मीद है कि जल्द ही सभी किताबों में बारकोडिंग और आरएफ आइडी लगा दी जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मीडिया लैब तैयार करने की भी बात कही. विद्यार्थियों की सुविधा के लिये मीडिया सेंटर दो महीने में पूरा कर लिया जायेगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो शालिनी सेंट्रल लाइब्रेरी के अध्यक्ष प्रो अशोक झा, डीन प्रो अनिल कुमार, आइक्यूएसी निदेशक प्रो वीरेंद्र के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे.
स्टूडियो में शिक्षक लेक्चर कर सकेंगे रिकॉर्ड
पटना विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही मीडिया सेंटर का निर्माण किया जायेगा. इस मीडिया सेंटर में हाइटेक स्टूडियो होगा, जिसकी मदद से शिक्षक अपने विषय और पाठ्यक्रम से जुड़े लेक्चर को रिकॉर्ड कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर साझा करेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन स्टूडियो की मदद से शिक्षक वीडियो कंटेंट तैयार करने के साथ उसे अपलोड भी करेंगे, जिसका फायदा विद्यार्थियों को होगा. वहीं लाइब्रेरी के अध्यक्ष प्रो अशोक झा ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों और शिक्षकों से अपील की कि लाइब्रेरी में विद्यार्थियों का फुटफॉल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित करें.
सेंट्रल लाइब्रेरी में यह हुआ बदलाव
– एक क्लिक पर लाइब्रेरी में रखी किताबों का मिलेगा डिटेल
– विद्यार्थी सेल्फ सर्विस क्यूओस्क से खुद इश्यू और जमा कर सकेंगे किताबें– कोई भी विद्यार्थी बिना इश्यू कराये किताबें लाइब्रेरी से बाहर नहीं ले जा सकेंगे.
– लाइब्रेरी के मुख्य गेट पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफ आइडी) स्कैनर लगाया गया है.– किताबों में लगी आरएफआइडी की मदद से लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के फुटफॉल को भी काउंट कर उसे स्टोर करेगा.
– स्टाफ स्टेशन में एक साथ कई किताबें हो जायेंगी इश्यू– विद्यार्थियों को किताबें इश्यू होने के साथ ही स्लिप भी दिया जायेगा.
– हैंडलर की मदद से किताबों को खोजना आसान होगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है