-उम्मीदवार 21 को ग्रिवांस सेल में दर्ज कर सकते हैं शिकायत
-चुनाव आयोग से 400 बैलेट बॉक्स की डिमांड
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से छात्रसंघ चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय की ओर से गठित की गयी नौ सदस्यीय टीम की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रो रजनीश कुमार ने बताया कि 17 मार्च से नॉमिनेशन फॉर्म जय प्रकाश अनुषद भवन परिसर में सुबह 9:30 बजे से जमा लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि यदि किसी उम्मीदवार को चुनाव से संबंधित कोई शिकायत हो, तो वे ग्रिवांस सेल में 21 को अपील कर सकते हैं. उम्मीदवारों की अपील पर फाइनल निर्णय कुलपति लेंगे. उम्मीदवारों की शिकायत पर फाइनल निर्णय 24 मार्च को जारी किया जायेगा. बैठक में चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रो रजनीश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोजित कराने के लिए अलग-अलग 14 कंस्टीट्यूएंसी में कुल 400 बैलेट बॉक्स की चुनाव आयोग से डिमांड की गयी है. वहीं दो दिन बैलेट बॉक्स को चेक करने, खोलने और बंद करने की ट्रेनिंग भी इलेक्शन ऑफिसर और कॉलेज के प्राचार्यों को दी जायेगी. उन्होंंने बताया कि छात्र संघ चुनाव के लिए 14 कंस्टीट्यूएंसी में कुल 41 बूथ बनाये जायेंगे. बैठक में नौ सदस्यीय टीम ने यह भी निर्णय लिया कि चुनाव की तिथि तक प्रतिदिन नौ सदस्यीय टीम की दोपहर तीन बजे बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में सभी नौ सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. बैठक में इलेक्शन ऑफिसर मगध महिला कॉलेज की पॉलिटिकल साइंस विभाग की प्रो पुष्पलता कुमारी, पीजी पॉलिटिकल साइंस विभाग के प्रो राकेश रंजन, जूलॉजी विभाग के डॉ प्रो जीबी चांद, बीएन कॉलेज जियोलॉजी विभाग के डॉ अभय प्रकाश, पटना कॉलेज के फिलॉस्फी विभाग के डॉ किरण कुमारी, पटना वीमेंस कॉलेज के जियोग्राफी विभाग के डॉ अवधेश कुमार, पटना लॉ कॉलेज के डॉ सलीम जावेद और स्टैटिस्टिक्स विभाग के डॉ कुमार सत्येंद्र यादव मौजूद रहे.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

