संवाददाता, पटना
पटना कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने बुधवार को पद संभाल लिया है. इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो संजय सिन्हा ने उन्हें पद सौंपते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर पूटा के जेनरल सेक्रेटरी डॉ विभाष रंजन, प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार सिन्हा और असिस्टेंट प्रोफेसर अविनाश कुमार ने प्राचार्य का पद संभालने पर बधाई दी. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने कहा कि कॉलेज के विभिन्न विभागों का सिलेबस समय पर पूरा और बच्चों की उपस्थिति बढ़े इस विशेष जोर रहेगा. इसके साथ ही विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसके लिए सभी कर्मियों को समय पर अपने कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

