संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग की ओर से रविवार को 19वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पीआरसी के पूर्व निदेशक डॉ दिलीप कुमार ने विभिन्न एजेंसियों द्वारा एकत्र किये गये आंकड़ों की प्रासंगिकता पर विस्तार से जानकारी साझा की. वहीं विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने भी राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के महत्व पर चर्चा की. मौके पर डॉ मनोज कुमार रस्तोगी, डॉ प्रेमशंकर झा और डॉ राजीव कुमार ने भी दैनिक जीवन में सांख्यिकी के महत्व और उपयोग के बारे में जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है