PU Election 2025: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के 5 प्रमुख पदों के लिए उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. इस बार चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शिता और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच किया जा रहा है.
14 मतदान बूथों पर चल रही वोटिंग
चुनाव के लिए विश्वविद्यालय में 14 मतदान बूथ बनाए गए हैं, जहां प्रत्येक बूथ पर 6 बैलेट बॉक्स रखे गए हैं। वोटर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के आगे क्रॉस का निशान लगाकर पर्ची बॉक्स में डाल रहे हैं. वोटिंग प्रक्रिया में हर एक स्टूडेंट को अलग-अलग रंग के पेपर दिए गए हैं, जिससे उम्मीदवारों के चयन में कोई गलती न हो.
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. गेट पर पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं, और पुलिस ने छात्रों की हर गतिविधि पर नजर रखी हुई है. सभी कॉलेजों के गेट पर पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति से बचा जा सके.
वीमेंस कॉलेज में 100 से अधिक वोट डालें
पटना वीमेंस कॉलेज में अब तक 100 से अधिक लड़कियों ने मतदान किया है. यह वोटिंग प्रक्रिया दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी, उसके बाद काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. रात तक चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी.
अध्यक्ष पद के लिए कई उम्मीदवार मैदान में
अध्यक्ष पद के लिए इस बार 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में छात्र RJD से प्रियंका कुमारी, AIDSO से लक्ष्मी कुमारी, DISHA से ऋतिक रोशन, NSUI से मनोरंजन राजा, AISA से विश्वजीत कुमार, ABVP से मैथिली मृणालिनी और इंडिपेंडेंट से धीरज कुमार शामिल हैं.
ये भी पढ़े: अब नए रूप में दिखेगा पटना जंक्शन, यात्रियों को जाम से मिलेगा छुटकारा
पिछले चुनाव के परिणाम
2022 के छात्र संघ चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 5 में से चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. उस समय आनंद मोहन अध्यक्ष बने थे, जिन्होंने NSUI के शाश्वत शेखर को हराया था. उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य सिंह, संयुक्त सचिव पद पर संध्या कुमारी, और कोषाध्यक्ष पद पर रवि कांत ने जीत हासिल की थी. महासचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के विपुल कुमार विजयी हुए थे.