संवाददता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के फिलॉस्फी विभाग और इंडियन काउंसिल ऑफ फिलोसोफिकल रिसर्च की ओर से पटना विश्वविद्यालय की पूर्व प्राध्यापिका प्रो डॉ विजयश्री की स्मृति में 21वां व्याख्यान गुरुवार को आयोजित किया जायेगा. व्याख्यान का विषय राष्ट्रबोध रखा गया है. व्याख्यान विश्वविद्यालय के जयप्रकाश नारायण अनुषद भवन में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आरिफ मो खान शामिल होंगे. वहीं मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो सुधीर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रो रमेश चंद्र सिन्हा, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रवींद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

