संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के रेगुलर सत्र में एडमिशन की तिथि को बढ़ाया जायेगा. इससे पहले विवि की ओर से 13 अगस्त से एडमिशन शुरू करने को लेकर अधिसूचना जारी की गयी थी. लेकिन पीजी में एडमिशन के लिए जारी की गयी प्रथम मेरिट लिस्ट में कुछ विभागों की लिस्ट में त्रुटि पायी गयी है. त्रुटि सुधार के बाद विश्वविद्यालय की ओर से दोबारा प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने बताया कि 18 अगस्त के बाद पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं पीजी वोकेशन कोर्स की एडमिशन टेस्ट की तिथि भ 20 से 22 अगस्त के बीच जारी की जायेगी. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से पेमेंट लिंक में सुधार कर नयी लिंक जारी कर दी गयी है. नयी लिंक के माध्यम से पेमेंट करने के बाद विद्यार्थी एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद विद्यार्थियों को एडमिशन की तिथि के अनुसार एडमिशन लेना होगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

