29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू : 31 मई को पटना वीमेंस कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होगा दीक्षांत समारोह

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह 31 मई को पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा.

-सुबह 8:30 बजे तक ऑडिटोरियम में एंट्री

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह 31 मई को पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. टॉपर्स विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. पीजी सत्र 2022-24 में विभिन्न विभाग में कुल 40 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. 40 विद्यार्थियों में 25 छात्राएं शामिल हैं. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मो खान और विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार चक्रवाल मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह का शुभारंभ सुबह 10 बजे से किया जायेगा. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय की ओर जारी नोटिस में यह बताया गया है कि सुबह 7:30 बजे से विद्यार्थियों को एंट्री दी जायेगी. विद्यार्थियों को सुबह 8.30 बजे के बाद ऑडिटोरियम में एंट्री नहीं दी जायेगी.

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आज से मिलेगा एकेडमिक कॉस्ट्यूम

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार से एकेडमिक कॉस्ट्यूम वितरित किया जायेगा. एकेडमिक कॉस्ट्यूम विद्यार्थियों को जय प्रकाश नारायण अनुषद भवन में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक वितरित किया जायेगा. विद्यार्थी एकेडमिक कॉस्ट्यूम गुरुवार तक प्राप्त कर सकते हैं. विद्यार्थियों को निधारित तिथि पर ट्रांजेक्शन स्लिप, आइडेंटिटी कार्ड और आधार कार्ड साथ लाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel