पटना के मनेर में मंगलवार से लापता एक 11 वर्षीय बच्ची का शव गुरुवार को आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला. गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका ग्रामीण और बच्ची के परिजन जता रहे हैं. हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है और आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने लगातार दूसरे दिन सड़क पर उतरकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया. मनेर थाना के सामने ही सड़क पर आगजनी भी की. पुलिस ने किसी तरह उग्र भीड़ को समझाया-बुझाया और हंगामा शांत कराया.
मनेर थाना का घेराव, आगजनी और बवाल
शुक्रवार को गुस्साए लोग प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे. मनेर थाना के सामने मुख्य सड़क पर उन्होंने आगजनी की और सड़क जाम किया. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपित को उनके हवाले किया जाए. वहीं पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर लोग थानेदार को सस्पेंड करने की मांग करते दिखे. मृतका के परिजनों का आरोप है कि बच्ची के लापता होने पर वो शिकायत दर्ज कराने थाना गए तो पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं की. बाद में बच्ची की लाश मिली.
ALSO READ: दिल्ली लौटे बिहार के युवक को NIA ने किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था आरिफ!
गुरुवार को मिली थी लाश, लोगों ने की थी सड़क जाम और आगजनी
गुरुवार को बच्ची की लाश महिनावा स्थित सोन बांध के पास एक आम के बगीचे में पेड़ से लटकी मिली थी. बगीच में घुटने भर पानी जमा हुआ है. परिजनों ने आशंका जतायी कि गैंगरेप के बाद बच्ची की लाश को पेड़ से टांग दिया गया. गुरुवार को भी आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था. पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे हैं.
मां की हो चुकी थी मौत, पुलिस कर रही हत्या मामले की जांच
परिजन बताते हैं कि बच्ची कक्षा पांच में पढ़ती थी. मंगलवार को सोन बांध के पास बगीचे में लकड़ी लेने गयी थी. उसके पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं. बच्ची की मां की मौत कुछ दिन पहले ही हुई थी. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. FSL की टीम ने भी साक्ष्य जमा किए हैं. सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाला है. इधर, मनेर थाना के एडिशनल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मृतका के परिवार के द्वारा पुलिस पर लापरवाही के लगाए आरोप को बेबुनियाद बताया है.
पुलिस ने किया खुलासा, अमरूद का बहाना देकर दुष्कर्म करके की हत्या
बच्ची की हत्या कैसे हुई, इसका खुलासा सिटी एसपी भानु प्रताप ने किया और प्रेस कांफ्रेंस करके शुक्रवार को बताया कि 26 अगस्त को गुमशुदगी की शिकायत पर केस दर्ज किया जा चुका था. विशेष टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही थी. 6 घंटे के अंदर पुलिस ने सफल खुलासा इस केस का किया है. मनेर का रहने वाला भोला राय (48 वर्ष) ने दुष्कर्म करके बच्ची की हत्या की है. पहले भी बच्ची के साथ उसने छेड़छाड़ की थी जो वहां पास के एक CCTV में साफ दिखा है. इसबार वह अमरूद का बहाना देकर बच्ची को अपने साथ ले गया. उसे कैमरे से बचाकर दूसरे रास्ते से लेकर गया. बच्ची के साथ उसने दुष्कर्म किया और बच्ची कहीं घर जाकर उसके बारे में बता नहीं दे इसलिए उसे मारकर अमरूद के पेड़ से टांग दिया. उसकी गिरफ्तारी हो गयी है.
दिनांक 27.08.25 को #मनेर थाना में एक करीब 10 वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी का मामला प्रतिवेदित हुआ था।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) August 29, 2025
उक्त मामले में #तकनीकी एवं #मानवीय अनुसंधान के क्रम में दिनांक 28.08.25 को मनेर थानान्तर्गत ग्राम महीनावा में उक्त गुमशुदा बच्ची का शव बरामद किया गया।
घटनास्थल पर श्री भानु… pic.twitter.com/1ECjWW4q4H

