22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ राष्ट्रीय किशोर शिखर सम्मेलन में प्रिंसिपल व काउंसेलर को शामिल होने की अपील

सीबीएसइ छात्रों में सामाजिक कल्याण, समग्र विकास की क्षमता बढ़ायेगा. सीबीएसइ इसके लिए प्रिंसिपल व स्कूल काउंसेलरों को स्टूडेंट्स के समग्र विकास को बढ़ाने की ट्रेनिंग देगा

संवाददाता, पटना सीबीएसइ छात्रों में सामाजिक कल्याण, समग्र विकास की क्षमता बढ़ायेगा. सीबीएसइ इसके लिए प्रिंसिपल व स्कूल काउंसेलरों को स्टूडेंट्स के समग्र विकास को बढ़ाने की ट्रेनिंग देगा. इसके लिए बोर्ड अगले माह राष्ट्रीय किशोर शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा. बोर्ड ने स्कूलों से प्रधानाचार्यों, उप-प्रधानाचार्यों, परामर्शदाताओं को इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कहा है, जिससे कि वह इसका लाभ लेकर स्कूलों में इसको अपना सकें. प्रत्येक किशोर के लिए सुरक्षित स्थान का निर्माण करना राष्ट्रीय किशोर शिखर सम्मेलन का टैगलाइन है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 के समग्र छात्र विकास और कल्याण के उद्देश्यों के अनुरूप, इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य सुरक्षित समावेशी और पोषणकारी स्कूली वातावरण को बढ़ावा देना है. यह सम्मेलन किशोर स्वास्थ्य, भावनात्मक और सामाजिक कल्याण और समग्र विकास पर संवाद, विचारों के आदान-प्रदान और सहयोगात्मक कार्रवाई के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा. इसमें विशेषज्ञ चर्चाओं और सार्थक सहभागिताओं के माध्यम से छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, सोशल मीडिया के प्रभाव, जीवनशैली की चुनौतियों और करिअर की तैयारी जैसी प्रमुख चिंताओं पर ध्यान दिया जायेगा. इसमें सोशल मीडिया, साइबर सुरक्षा और स्क्रीन टाइम का उपयोग, मानसिक स्वास्थ्य मामलों पर पर बोलना, सही आदतें, कैरियर विकल्प, स्किल, जैसे अन्य विषयों पर प्रिंसिपल व काउंसेलरों को जानकारी दी जायेगी. बोर्ड ने भारत और विदेश में संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों, उप-प्रधानाचार्यों, परामर्शदाताओं को इस शिखर सम्मेलन में पंजीकरण और भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है. इसका उद्देश्य छात्रों के सामाजिक कल्याण और समग्र विकास को बढ़ावा देना है. इसमें भाग लेने वाले प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल व काउंसेलरों और वेलनेस शिक्षकों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel