संवाददाता, पटना रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में सांस्कृतिक कोषांग के तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कुल 14 छात्राओं ने भाग लिया. प्रधानाचार्य प्रो दिवाकर प्रसाद ने कार्यक्रम की सफलता की शुभकामना दी व छात्राओं को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम की समन्वयक प्रो शैलजा सिन्हा, सह समन्वयक डॉ सरिता कुमारी और डॉ निधि सिन्हा मौजूद रहीं. इन्होंने कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए कहा की इस कार्यक्रम के द्वारा छात्राएं न केवल अपनी संस्कृति से परिचित होंगी, बल्कि उनमें रचनात्मक गुण का विकास होगा. निर्णायक मंडल में प्राचार्य के अलावा डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, डॉ रवि रंजन प्रसाद एवं डॉ अमर कुमार शामिल थे. छात्राओं में प्रीति कुमारी को प्रथम, अंशु राज और लक्की कुमारी को समेकित रूप से द्वितीय व रौशनी श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सिमरन गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

