– पीपीयू के विभिन्न कॉलेजों में पांच हजार से अधिक सीटें हैं निर्धारित
संवाददाता, पटनापाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक नियमित में नामांकन पूरे होने के साथ ही अब व्यावसायिक कोर्सेज में नामांकन की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकार से सत्र 2024-25 में नामांकन लेने की स्वीकृति मिलने के साथ ही नामांकन को लेकर कार्यक्रम तैयार करने को लेकर कुलपति प्रो आरके सिंह ने डीएसडब्ल्यू प्रो एके नाग को निर्देश दिया है. जल्द ही नामांकन कार्यक्रम तैयार कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने विवि के कुलपति को लिखकर सत्र 2024-25 में नामांकन की स्वीकृति दे दी है. बीसीए, बीबीए, बीएमएस व अन्य सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए सीट निर्धारण व पढ़ाई शुरू करने की अनुमति के लिए विश्वविद्यालय को प्राधिकृत किया गया है. इसके तहत बीबीए, बीसीए और बीएमएस में एआइसीटीइ की मान्यता के पालन का निर्देश दिया गया है. वर्ष 2023-24 में मिली सीटों व विषयों में ही नामांकन लेने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि उन्हीं पाठ्यक्रमों में नामांकन लिया जायेगा, जिन पाठ्यक्रमों का आर्डिनेंस, रेगुलेशन राज्यपाल सचिवालय से जारी हुए हों. साथ ही सत्र 2025-26 के लिए अगल से दिशा-निर्देश दिये जायेंगे.
पांच हजार से अधिक सीटें हैं निर्धारित
छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो एके नाग ने बताया कि नामांकन को लेकर जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर नामांकन के लिए पोर्टल ओपेन किया जायेगा. इसमें अभ्यर्थी व्यावसायिक कोर्स बीसीए, बीबीएम, बीएससी आइटी, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीलिस, बीटीटीएम, बीएससी बायोकेमिस्ट्री पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नालंदा व पटना जिले के अंगीभूत व संबद्ध सभी निजी और सरकारी कॉलेजों में व्यावसायिक कोर्स में नामांकन होना है. विश्वविद्यालय में निजी व सरकारी कॉलेजों में पांच हजार से अधिक सीटें निर्धारित हैं. ऑनलाइन नामांकन आवेदन लेने के बाद तीन चरणों में मेधा सूची तैयार कर नामांकन लिया जायेगा. यह प्रक्रिया अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है