संवाददाता, पटना
पूनम कुमारी को पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शिक्षा विभाग ने इनकी नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है. पूनम कुमारी वर्तमान में सीनियर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. उनको सभी तरह के वित्तीय अधिकार भी दे दिये गये हैं. इससे पहले संजय कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. उनके निलंबन के बाद पूनम कुमारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जून के अंतिम माह में स्थायी जिला शिक्षा पदाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है