12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने 5200 करोड़ रुपये के NTPC की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत की प्रगति को गति देने में एनर्जी और पॉवर सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है. एनर्जी सेक्टर की मजबूती ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जरूरी है और ईज ऑफ लिविंग के लिए भी उतना ही अहम है.

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा बिहार के 38 जिले सहित देश के 773 जिलों में मनाए जा रहे बिजली महोत्सव का समापन आज प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 5200 करोड़ रुपये से अधिक की एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसके साथ ही विद्युत क्षेत्र के लिए पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का भी शुभारंभ किया. वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में लाईव जुड़ने के लिए पटना के अलावा बिहार के चार जिले भोजपुर, नालंदा, सुपौल और मुजफ्फरपुर को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया.

5200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

केन्द्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की उपस्थिति में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत की प्रगति को गति देने में एनर्जी और पॉवर सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है. एनर्जी सेक्टर की मजबूती ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जरूरी है और ईज ऑफ लिविंग के लिए भी उतना ही अहम है. यह बातें उन्होंने 5200 करोड़ रुपये से अधिक की एनटीपीसी (NTPC) की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास व लोकार्पण करने दौरान कही.

राज्यों पर 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बकाया

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्यों पर 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है. मेरा उनसे आग्रह है कि वे जितना जल्दी संभव हो सके सब क्लीयर करें. साथ ही उन कारणों पर भी ईमानदारी से विचार करें कि जब देशवासी ईमानदारी से अपना बिजली का बिल चुकाते हैं, तब भी कुछ राज्यों का बार-बार बकाया क्यों रहता है? उन्होंने राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ किया. पीएम ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश में लगभग 1 लाख 70 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता जोड़ी गई है. वन नेशन वन पावर ग्रिड आज देश की ताकत बन चुका है. पूरे देश को जोड़ने के लिए लगभग 1 लाख 70 हजार सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइंस बिछाई गईं हैं.

इससे पूर्व पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में बिजली महोत्सव के समापन समारोह की शुरुआत एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) सह बिजली महोत्सव के राज्य नोडल अधिकारी, सीतल कुमार ने बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री, ब्रिजेन्द्र प्रसाद यादव को पुष्प-गुच्छ व अंगवस्त्रम भेट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद माननीय अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन के साथ ही प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन कार्यक्रम से जुड़ने औपचारिक शुरुआत हुई.

Also Read: Bihar: जेपी नड्डा के विरोध में पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए गो बैक के नारे, दिखाया काला झंडा

इस अवसर पर बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) सह बिजली महोत्सव के राज्य नोडल अधिकारी, सीतल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा बिजली महोत्सव के दौरान बिहार के सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों की उपलब्धियों के साथ-साथ ऊर्जा क्षेत्र के आने वाले लक्ष्यों पर भी प्रकाश डाला. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पिछले कुछ वर्षों से बिजली के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास में उल्लेखनीय योगदान में लिए ऊर्जा परिवार के सभी सदस्यों को बधाई भी दी

कौन रहे मौजूद 

पटना के ऊर्जा सभागार में इस लाईव कार्यक्रम के आयोजन में बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) सह बिजली महोत्सव के राज्य नोडल अधिकारी सीतल कुमार, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रभाकर, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, उप-विकास आयुक्त पटना तनय सुल्तानिया, एनटीपीसी के समीरन सिन्हा राय, जे. साहू , विश्वनाथ चन्दन, अनुराग सिन्हा के साथ-साथ एनटीपीसी विद्युत मंत्रलाय के अन्य संस्थानो, ऊर्जा विभाग, पेसू के अधिकारीगण-कर्मचारीगण के साथ ही बड़ी संख्या में विभिन्न केन्द्रीय व राज्य स्तरीय स्कीमों के लाभार्थियों भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें